हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस थाने में बंट रही डीएपी खाद, घंटों लंबी लाइनों में लगने को मजबूर किसान - डीएपी खाद कमी पर किसानों का प्रदर्शन

अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही किसानों को डीएपी खाद (Dap Fertilizer Shortage In Haryana) नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से वो रोजाना घंटों लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं.

Dap Fertilizer Shortage In Charkhi Dadri
Dap Fertilizer Shortage In Charkhi Dadri

By

Published : Oct 27, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 1:37 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में डीएपी खाद की कमी (Dap Fertilizer Shortage In Haryana) के चलते किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच बुधवार को चरखी दादरी में करीब साढ़े 3 हजार डीएपी खाद के बैग पहुंचे. सदर पुलिस थाना में खाद (Dap Fertilizer Shortage In Charkhi Dadri) का टोकन लेने के किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं प्रशासन का कहना है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरित किया जा रहा है. उनको कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही किसानों को डीएपी खाद (Dap Fertilizer Shortage In Haryana) नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से वो रोजाना घंटों लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं. इसके बाद भी ना तो किसानों को टोकन मिल पाता है और ना ही खाद. खाद ना मिलने से गुस्साए किसान अनाज मंडी के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन (Farmers protest DAP fertilizer shortage) तक कर चुके हैं. किसानों के मुताबिक डीएपी खाद नहीं मिलने से उनकी सरसों की फसल की बुआई में देरी हो रही है.

पुलिस थाने बंट रही डीएपी खाद, घंटों लंबी लाइनों में लगने के मजबूर किसान

हालांकि अब पुलिस थानों में ही किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है, ताकि खाद की कालाबाजारी ना हो सके. बुधवार को सदर पुलिस थाना में एसडीएम डॉक्टर विरेंद्र सिंह पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्येक किसान को टोकन दें. वहीं खाद लेने वाले किसानों की भीड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही.

ये भी पढ़ें- खाद की किल्लत पर सहकारिता मंत्री का बड़ा बयान, बोले- कोरोना की वजह से बने ऐसे हालात

जमिंदारा सोसायटी के मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि खाद की पूर्ति पूरी की जा रही है. सरकारी दुकान पर 500 और प्राइवेट दुकानों पर तीन हजार डीएपी के बैग पहुंच गए हैं. सरसों की बिजाई करने वाले किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाया गया है. अब किसान गेहूं की बिजाई के लिए खाद लेने आ रहे हैं. वहीं एसडीएम डॉक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक है और किसानों को व्यवस्था अनुसार टोकन व खाद वितरित किया जा रहा है. इस संबंध में कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को व्यवस्था अनुसार टोकन और खाद मिले.

Last Updated : Oct 27, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details