चरखी दादरी: दिल्ली कूच की तैयारियों में लगे किसान नेताओं को पुलिस ने देर रात की उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया. इसको लेकर चरखी दादरी में किसान एकजुट हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला व अन्य पदाधिकारियों को उनके दादरी निवास से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने रोष जताते हुए किसानों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. भाकियू नेता जगबीर घसोला व अन्य पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा देर रात ही उनके घरों पर नजरबंद कर दिया था. पुलिस ने रात को ही उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की गई. किसान नेताओं को नजरबंद करने की सूचना पर किसान संगठनों के सदस्य एकजुट हो गए.
दिल्ली कूच से पहले किसान नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान इस दौरान किसानों ने पुलिस की कार्यप्रणाली का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान पुलिस भाकियू नेता जगबीर घसोला व जगबीर फौजी के निवास पर पहुंची और उनको गिरफ्तार किया. किसान नेताओं की गिरफ्तारी कि विरोध में एकजुट हुए किसानों ने रोष प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कूच से पहले फतेहाबाद पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश
गिरफ्तारी से पहले भाकियू नेता जगबीर घसोला ने कहा कि पुलिस ने रात को ही दीवारें फांदकर उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया था. बिना नोटिस के ही रातभर नजरबंद रखा गया. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके किसानों की आवाज नहीं दबा सकती. हर हाल में किसान 26 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे. वहीं किसान नेता राजू मान ने कहा कि पुलिस द्वारा किसान नेताओं की गिरफ्तारी करना निदंनीय है. ऐसे किसानों की आवाज नहीं दबाई जा सकती.