चरखी दादरी:पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ रही महंगाई के विरोध में भाकियू ने सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए लघुसचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
दरअसल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में संगठन सदस्य व किसान शहर के तिकोना पार्क में एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ रोष जताया. जिसके बाद किसानों ने सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद किसानों ने लघु सचिवालय पहुंचकर सीटीएम अमित मान को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
केंद्र सरकार आंदोलन को खत्म करने के लिए रच रही साजिश- किसान नेता
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर लोगों की जेबों पर बोझ डाल रही है. किसान आंदोलन के चलते पूरे देश के किसान एकजुट होकर कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार आंदोलन खत्म करने के लिए नई-नई साजिशें रच रही है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, पांचवीं तक के स्कूल खोलने की मांग