चरखी दादरी:गुरुवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की जिला स्तरीय मीटिंग (Farmers protest against JJP) को लेकर किसानों ने फोगाट खाप की अगुवाई में काले झंडों के साथ विरोध किया. जेजेपी की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध कर रहे किसानों ने दिग्विजय चौटाला को काले झंडे (Farmers black flag to Digvijay Chautala) दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आगामी फैसले तक विरोध करने की बात कही.
मीटिंग में पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसान सम्माननीय हैं, जेजेपी उनका विरोध सहन करने को तैयार है. साथ ही दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने हमेशा किसानों की आवाज उठाई है. अगर किसानों की कोई मांग रह गई तो हम सरकार से दुष्यंत चौटाला के माध्यम से मांग उठाएंगे. दिग्विजय चौटाला ने 9 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर झज्जर में होने वाली जनसरोकार रैली की मीटिंग ली और निमंत्रण दिया.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर कबाड़ गोदाम में आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल