हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने काले झंडे दिखाकर किया प्रदर्शन - protesr

पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट ही गया. किसानों ने कई बार डीसी से मिलकर सीएम से बात करने के लिए कहा. लेकिन बात ना होने के चलते गुस्साएं किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की ओर कुच करते किसान

By

Published : May 22, 2019, 9:06 PM IST

Updated : May 22, 2019, 9:20 PM IST

चरखी दादरी: नारनौल से लेकर गंगेहड़ी तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर 152डी नेशनल हाई-वे का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान अब आर-पार की लड़ाई के लिए चेतावनी रहे हैं.

किसानों ने धरने की रणनीति बनाते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया. इस दौरान प्रशासन और सरकार को जगाने के लिए सैकड़ों किसानों ने काले झंडे लेकर लघु सचिवालय की ओर कूच किया. लेकिन सुरक्षा बलों ने किसानों को बीच रास्ते में ही रोक दिया.

जिसके बाद किसानों ने रास्ते में ही पड़ाव डालकर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए रोष प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि बृस्पतिवार से महिलाएं आंदोलन की कमान संभालेंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन तेज होगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

अपको बता दें कि किसान चरखी दादरी के गांव रामनगर में पिछले 26 फरवरी से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और अपनी अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नए क्लेक्टर रेट से तय करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : May 22, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details