चरखी दादरी: जिले के गांव तिवाला में चकबंदी का कार्य पूरा होने के बाद भी ऑनलाइन चकबंदी नहीं (online chakbandi in charkhi dadri) की जा रही है. शुक्रवार को गांव में सरपंच प्रतिनिधि की अध्यक्षता में हुई पंचायत में राजनीति के चलते चकबंदी ऑनलाइन नहीं होने का आरोप लगाया गया. साथ ही निर्णय लिया कि गांव की चकबंदी को ऑनलाइन करवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों सरकार के निर्देशों पर गांव तिवाला में राजस्व अधिकारियों द्वारा चकबंदी का कार्य पूरा किया गया था. बावजूद इसके चकबंदी को ऑनलाइन नहीं किया गया. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए थे और प्रशासन से मिलकर रोक लगाने की मांग की गई थी. वहीं गांव तिवाला में सरपंच प्रतिनिधि जगजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में निर्णय लिया कि अधिकांश ग्रामीण व किसान चकबंदी प्रक्रिया से संतुष्ट हैं और चकबंदी को ऑनलाइन होने से काफी फायदा मिलेगा.