हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर किसानों ने अधिकारियों को दिए गुलाब - farmers

किसानों ने लघु सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों को गुलाब के फूल थमाते हुए समाधान की मांग की. साथ ही कहा कि समाधान नहीं होने तक धरने जारी रहेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे. किसानों ने एक बार फिर 14 अगस्त को रेल रोकने का अल्टीमेटम दियाहै.

अधिकारियों को गुलाब देते किसान

By

Published : Aug 2, 2019, 5:20 AM IST

चरखी दादरी: नेशनल हाईवे ग्रीन कारिडोर 152 डी की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर पांच महीने से धरनारत किसानों ने काली पट्टी बांधकर और काले झंडों के साथ शहर में जुलूस निकालते हुए रोष प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि नारनौल से गंगेहड़ी तक करीब 230 किलोमीटर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर आधा दर्जन क्षेत्रों में किसानों के धरने चल रहे हैं. दादरी जिले के 17 गांवों गांव मोड़ी व ढाणी फौगाट में दो स्थानों पर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं.

इन किसानों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर व काले झंडों के साथ शांति जुलूस निकाला. बाद में किसानों ने लघु सचिवालय पहुंकर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों को गुलाब के फूल देते हुए उनकी मांगों का समाधान करवाने की मांग की. साथ ही सीएम व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

अधिकारियों को गुलाब देते किसान

किसान नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों जुलाना महापंचायत में 14 अगस्त का रेल रोकने का निर्णय लिया जा चुका है. इस दौरान किसान अपनी मांगों को लेकर रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों के द्वार तक पहुंचेंगे और फूल देकर उनकी मांगों को याद दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान 5 महीने से सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details