हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर किसानों ने किया लघु सचिवालय की ओर कूच, बीच रास्ते में पुलिस ने रोका - Charki Dadri

नारनौल से लेकर गंगेहड़ी तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर 152डी नेशनल हाईवे का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 13 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं.

किसान और पुलिस के बीच धक्कामुक्की

By

Published : Mar 13, 2019, 3:48 AM IST

चरखी दादरीः नारनौल से लेकर गंगेहड़ी तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर 152डी नेशनल हाईवे का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. किसानों ने धरने पर रणनीति बनाते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया.

इस दौरान आसपास के गांवों से पहुंचे सैंकड़ों किसानों ने प्रशासन व सरकार को जगाने के लिए काले झंडे लेकर लघु सचिवालय की ओर कूच किया, लेकिन तैनात भारी सुरक्षा बलों ने किसानों को बीच रास्ते में रोक दिया.किसान नेता अनूप खातीवास व विनोद मोड़ी सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा.

किसान और पुलिस के बीच धक्कामुक्की

उन्होंने कहा कि नये कलेक्टर रेट तय करके प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम रूकने वाले नहीं हैं. अब हम अपना हक लेकर रहेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार की गई है कि अब बड़ा आंदोलन करेंगे.वहीं मौके पर पहुंच एसडीएम सतवीर कुंडू ने किसानों से चर्चा की और कहा कि उपायुक्त से किसानों की वार्ता करवाई जाएगी. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details