हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने काटा बवाल, मंडी गेट पर लगाया ताला - चरखी दादरी डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

चरखी दादरी में डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने दादरी की पुरानी मंडी में गेट बंद करते हुए रेलवे रोड जाम कर दिया. जाम के दौरान किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की.

Farmers created ruckus for not getting DAP fertilizer in charkhi dadri
चरखी दादरी: डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने काटा बवाल, मंडी गेट पर लगाया ताला

By

Published : Oct 22, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 2:14 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में सरकार-प्रशासन भले ही डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के दावे कर रहे हों, बावजूद इसके चरखी दादरी में महिलाओं, बच्चों के साथ किसानों की भीड़ अलग ही हालात बयां कर रही है. शुक्रवार सुबह से लाइनों में लगने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिलने से खफा किसानों ने चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में खासा बवाल काटा.

चरखी दादरी में नाराज़ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुरानी मंडी में किसानों ने गेट बंद करते हुए रेलवे रोड जाम कर दिया. जाम के दौरान किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने दोपहर बाद खाद पहुंचने की उम्मीद जताई है.

डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने काटा बवाल

बता दें कि इस समय रबी फसल की बिजाई का सीजन चल रहा है और चरखी दादरी जिला में सरसों की फसल बिजाई का रकबा ज्यादा है. इस समय सरसों बिजाई के लिए किसानों ने खेत तैयार किए हैं. बिजाई से पहले खेत में डालने के लिए खाद नहीं मिलने पर किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसान अपने बच्चों की स्कूल से छुट्टी करवाकर महिलाओं के साथ लाइनों में लगा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है.

नई अनाजमंडी में सुबह से पहुंचे किसानों ने काफी बवाल काटा और रोष जताया. वहीं पुरानी मंडी के अलावा प्राइवेट दुकानों पर भी किसानों की खासी भीड़ रही. बता दें कि दो दिन पहले विधायक सोमबीर सांगवान के साथ किसानों ने डीसी से मुलाकात की थी. इस दौरान आश्वासन मिला था कि आज से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी. आश्वासन के बाद किसान हजारों की संख्या में खाद लेने पहुंचे, लेकिन खाद नहीं मिली.

किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाया

किसानों ने पुरानी मंडी के गेट को ताला लगाकर रोष जताया और अल्टीमेटम दिया कि खाद मिलने तक जाम जारी रखेंगे. किसानों का कहना है कि प्रशासन के आश्वासन पर वे अपने बच्चों के साथ खाद लेने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे हैं. दुकानें खुलने पर उनको बताया गया कि खाद ही नहीं पहुंचा है. ऐसे में उन्होंने परेशान होकर मंडी गेट पर ताला लगाकर रोड जाम किया है.

अगर ऐसा ही रहा तो किसान अपनी फसल की बिजाई से वंचित रहेगा. किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि खाद मिलने तक रोड पर बैठे रहेंगे. वहीं डीसी प्रदीप गोदारा ने फोन पर बताया कि दोपहर बाद खाद का स्टॉक पहुंचने की उम्मीद है. खाद वितरण के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. खाद पहुंचने के बाद किसानों को दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

Last Updated : Oct 22, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details