चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान 27 जून को रेक रोकेंने और दिल्ली के पानी को बंद करने का ऐलान किया है. किसान अब पंचायत, खापों और सामाजिक संगठनों से मिलकर 27 जून को प्रदेश के 29 प्वाइंटों पर रेल रोकेंगे. इस दौरान किसान जहां दिल्ली का पानी भी रोकेंगे. वहीं हरियाणा बंद का भी फैसला लिया गया. किसानों से सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- 'चमकी' बुखार ने हरियाणा में फीका किया लीची का स्वाद, आधी कीमत पर भी नहीं खरीद रहे लोग