हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान ने की आत्महत्या, मुआवजा न मिलने से परेशान था किसान - जमीन का नहीं मिल रहा उचित मुआवजा

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्रीन कॉरिडोर के लिए 17 गांवों की जमीन अधिग्रहित तो की गई. लेकिन किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा. जिससे परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली.

किसान ने की आत्महत्या

By

Published : May 13, 2019, 5:30 PM IST

चरखी-दादरी: प्रदेश में किसानों की हालत सुधरने की जगह बद से बदतर होती जा रही है. जिले के खातीवास गांव में उचित मुआवजा न मिलने से एक किसान ने आत्महत्या कर ली.

मुआवजा न मिलने से परेशान था किसान
राजस्थान से पंजाब की दूरी 80 किलोमीटर कम करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्रीन कॉरिडोर बना रही है. यह ग्रीन कॉरिडोर जिले के करीब 17 गांव से होकर निकलना है. जिसके लिए किसानों की जमीन तो अधिग्रहित कर ली गई. पर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है.

अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों किसान
उचित मुआवजा न मिलने से परेशान होकर गांव खातीवास के एक किसान ने शनिवार को जहर खा लिया था. जिसके बाद किसान को गंभीर हालत में रोहतक रेफर किया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. सोमवार को किसान का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: बस कंडक्टर ने महिला को जूते से पीटा, कहा- मेरा बदला पूरा हुआ

किसान ने खाया जहर
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि अधिग्रहित की गई 7 एकड़ जमीन और उचित मुआवजा न मिलने की वजह से किसान हर वक्त परेशान रहता था. इसलिए उसने आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details