चरखी दादरी: एक बार फिर से किसान खापों की अगुवाई में सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध (charkhi dadri farmer khap protest) करने के लिए तैयार हैं. किसान अब प्रदेश के कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के संग मिलकर 31 जनवरी को रोष प्रदर्शन करेंगे और पीएम मोदी का पुतला दहन करेंगे. ये निर्णय फोगाट खाप की अगुवाई में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (charkhi dadri farmer khap mahapanchayat) में लिया गया.
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में कई अहम निर्णय लिए गए. पंचायत में फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, पंवार सहित जिलेभर की सर्वखाप, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने, केंद्रीय मंत्री टेनी के इस्तीफा देने, ट्रैक्टरों के चालान काटने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू करने की बात कही.