हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुआं ठीक करने नीचे उतरे किसान तो जहरीली गैस ने मौत की नींद सुला दिया

चरखी दादरी के गांव में एक पुराने कुएं को ठीक करने उतरे दो किसानों की मौत हो गई. साथ ही एक और किसान जख्मी भी हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नागरिक अस्पताल, चरखी दादरी

By

Published : Jun 13, 2019, 7:24 PM IST

चरखी दादरी: गुरुवार को गांव कलाली के खेतों में बने पुराने कुएं को ठीक करने उतरे तीन किसानों में से जहरीली गैस से दम घुटने से दो किसानों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य किसान बेहोश हो गया. मृतक किसानों के शवों का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. साथ ही गंभीर किसान का ऑक्सीजन लगाकर इलाज किया जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस को दी. परिजन समुन्द्र ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि घटना के बारे में उन्होंने प्रशासन को फोन कर दिया था, लेकिन काफी समय तक उनके पास कोई नहीं पहुंचा. साथ ही उन्होंने ने कहा कि अगर समय पर पहुंच जाते तो किसानों को बचाया जा सकता था.

वहीं सरकारी अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड भेज दी थी. फिलहाल सदर थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details