चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने भी ऐलान कर दिया है कि अब राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सरकान ने ये फैसला कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है.
अब वीकेंड लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शराब ठेके खुलेंगे या नहीं इसके लिए एक्साइज कमिश्नर ने सभी जिलों के जिला एक्साइज और टेक्सेशन कमिश्नर (DETC) को लिखा पत्र है. इस पत्र में लिखा है कि शहरों ठेके खोलने या बंद रखने के लिए जिला उपायुक्त के संपर्क में रहें.
DC से संपर्क में रहने के लिए क्यों कहा गया?
दरअसल हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से लॉक डाउन के जो आदेश जारी किए गए हैं, उसके तहत जिलों के डीसी स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी में जिलों के चेयरमैन होते हैं. डीसी की तरफ से लिया गया आखिरी फैसला मान्य होता है.
एक्साइज कमिश्नर की तरफ से लिखा गया पत्र सरकार ने क्या घोषणा की?
हरियाणा सरकार ने घोषणा की कि, अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जिसमें न तो कार्यालय खुलेंगे और न ही दुकानें खोली जा सकेंगी. वाहन चालकों को वाहन चलाने की अनुमति रहेगी, लेकिन यदि किसी ने मास्क नहीं पहना तो उसका चालान काटा जाएगा. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की तादाद को रोकने तथा सावधानी बरतने की मंशा से यह फैसला लिया गया है.
पंजाब में फिर लागू हुआ वीकेंड लॉकडाउन
इससे पहले गुरुवार को पंजाब सरकार ने भी राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है. जिसमें राज्य के सभी 167 शहरों में शाम 7 बजे से सुबह 5 तक कर्फ्यू भी लगाया जाएगा. पहले केवल लुधियाना, जालंधर और पटियाला में ही कर्फ्यू लागू होता था. आपात कदम के तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 अगस्त तक विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर लोगों के किसी भी जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है.