चरखी दादरीःविधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगते ही उसका सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी धर्मबीर सिंह ने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव प्रचार से दूर रहने की सख्त हिदायत दी.
उन्होंने कि प्रचार में संलिप्ता मिलने पर नौकरी जा सकती है. साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को जिला में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करने को भी कहा है.
आचार संहिता लगते ही अधिकारियों को डीसी की चेतावनी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धर्मवीर सिंह अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए, जिससे किसी को सीधे तौर पर व्यक्तिगत लाभ मिले.
अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी चुनाव प्रचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी को निलंबित और निष्कासित भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः टिकट के लिए BSP में चले लाठी-डंडे, सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा
करीब साढ़े तीन लाख वोटर्स लेंगे भाग
विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कोई व्यक्ति अपना वोट बनवा सकता है या उसमें संशोधन करवा सकता है. इस प्रकार चरखी दादरी में चार अक्तूबर तक योग्य पात्र अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में जिला के सभी नागरिक अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि दादरी जिले के 3 लाख 73 हजार 614 वोटर इस चुनाव में भाग लेंगे.
तीन मतदान केंद्र नाजुक
उपायुक्त ने कहा कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में 232 और बाढड़ा हलके में 239 मतदान केंद्र हैं. इन सभी मतदान केंद्रों को आवश्यक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे कि चुनाव ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. जिले में 63 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं 120 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील माने गए हैं. एक गांव में तीन मतदान केंद्रों को काफी नाजुक माना गया है. यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःचुनाव आयोग की तैयारी, नूहं में 5.4 लाख मतदाता करेंगे वोट
मतदाताओं से अपील
उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 734 पुरूष, 89 हजार 84 महिलाएं सहित एक लाख 89 हजार 821 मतदाता हैं. वहीं बाढड़ा हलके में 97 हजार 171 पुरूष, 86 हजार 622 महिलाएं सहित एक लाख 83 हजार 793 वोटर हैं. सर्विस वोटरों की संख्या इनसे अलग दादरी में चार हजार 68 व बाढड़ा में चार हजार 69 हैं.
लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित लेन-देन और लुभावनी वस्तुओं के बहाने वोटरों को प्रभावित करने पर जिला प्रशासन एवं ऑब्जर्वर की कड़ी निगाह रहेगी. इसलिए मतदाता ये ध्यान रखे कि वे किसी प्रकार के बहकावे में ना आएं.