हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरी स्टार प्रचारक जनता है: स्वाति यादव - election 2019

लोकसभा चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव ने प्रचार तेज कर दिया है. स्वाति यादव ने चरखी दादरी के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान स्वाति ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

चुनावी जनसभा करती स्वाति यादव

By

Published : May 4, 2019, 4:21 PM IST

चरखी दादरी:जेजेपी-आप गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. स्वाति यादव कभी ट्रैक्टर पर तो कभी पैदल, गांव-गांव घूमकर प्रचार कर रही हैं.

अन्य पार्टियों की तरह स्टार प्रचारकों पर तंज करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि उनके प्रचार में किसी स्टार प्रचारक की आवश्यकता नहीं है. जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है. जनता के आशीर्वाद और जोश के साथ सांसद का चुनाव जीतना ही लक्ष्य है. हम भले ही नये हों, लेकिन चुनाव जीतकर और क्षेत्र में विकास करवाकर नया अध्याय लिखने का कार्य करेंगे.

ट्रेक्टर पर स्वाति यादव

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए स्वाति ने कहा कि चुनाव खुद के बलबूते पर लड़ना चाहिए. मैं जनता को ही स्टार प्रचारक मानकर और जीत का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जा रही हूं. जनता का सहयोग और समर्थन मिल रहा है. 23 तारीख को सांसद बनकर रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है.

साथ ही स्वाति यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती रही है, जबकि हकीकत ये है कि आज किसानों की आय जीरो है. अगर कोई वायदे करता है तो उसे निभाना भी चाहिए.

दस साल अमेरिका में रही मैं करोड़ों रुपये छोड़कर आपके बीच केवल जनता की सेवा करने आई हूं. चोरी करने के मन से नहीं आई. जनता की ताकत की बदौलत चुनाव जीतकर साबित कर देंगे कि सांसद बनने पर कैसे विकास कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details