हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

80 किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी सामूहिक आत्मदाह की अनुमती, जानिए क्यों - चरखी दादरी

धरने पर बैठे किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया. 80 किसानों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सामुहिक रूप से आत्मदाह की अनुमती मांगी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 19, 2019, 5:39 PM IST

चरखी दादरी:ग्रीन कॉरिडोर 152-डी नेशनल हाईवे की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है.

80 किसानों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सामूहिक आत्मदाह की अनुमती मांगी है. सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि उनके पास अब आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं है. सरकार की वादाखिलाफी से ही परेशान होकर किसानों को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने पर विवश होना पड़ रहा है. इस दौरान किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि दो दिन तक उनकी मांग पूरी नहीं की तो रणनीति बनाकर बड़ा फैसला लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: समाज विशेष के खिलाफ अपशब्द कहने वाले युवक ने मांगी माफी, वीडियो वायरल

यहां देखें किसानों का राष्ट्रपति को लिखा पत्र

क्या है मामला ?
दादरी जिले के 17 गांवों के किसान गांव रामनगर में गत 26 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नये कलेक्टर रेट पर निर्धारित करके मार्केट वैल्यु अनुसार दिया जाए. अपनी मांगों को लेकर किसानों की सीएम और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी वार्ता हो चुकी है. जिसमें उनको आश्वासन मिला था कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों से मिलकर कलेक्टर रेट तय कर लिया जाएगा. जिसके आधार पर उनको मुआवजा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details