चरखी दादरी: कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने इंतजामिया कमेटी के आदेशानुसार घर पर बकरा ईद की नमाज अदा की. कमेटी ने कोरोना महामारी को देखते हुए फैसला लिया गया कि सभी मुस्लिम समाज के लोग बकरा ईद को अपने घर में ही नमाज पढ़ कर अदा करें.
कोरोना के चलते कमेटी ने प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन कर ईदगाह पर ताला और इश्तहार लगा कर लोगों को ईदगाह में न आने की बजाए घर में ही रहकर बकरा ईद की नमाज अदा करने की अपील की. ताकि समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.
घरों में नमाज अदाकर मनाई बकरा ईद, देखें वीडियो शहर के रविदास नगर में स्थित ईदगाह में हर ईद के त्योहार पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा होकर ईद की नमाज अदा कर ईद का त्योहार मनाते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगों ने बकरा ईद की नमाज घर पर ही अदा कर त्योहार मनाया.
इंतजामिया कमेटी के प्रधान मोहम्मद शरीफ ने बताया कोरोना महामारी के चलते प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए समाज के लोगों ने इससे पहले भी मीठी ईद के त्योहार को घर में ही नमाज अदा कर मनाया था. उन्होंने इस बार भी समाज के सभी लोगों से ईदगाह में न आकर घर में ही बकरा ईद का त्योहार मनाने की अपील की है और लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने कमेटी के आदेशानुसार ईदगाह के गेटों पर ताले लगा इश्तहार चिपकाए हैं. ताकि आस-पास के गांव से आने वाले लोग जागरूक हो और कोरोना महामारी को देखते हुए अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा कर त्यौहार को मनाए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में शुक्रवार को मिले 711 नए मरीज, रिकवरी रेट 80% पार