हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: 'हरियाणा जलाने वाले किस मुंह से मांग रहे हैं आशीर्वाद, जनता देगी जवाब'

दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी में जेजेपी और बसपा गठबंधन सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि हरियाणा तीन बार जला और आपसी भाईचारा खराब हुआ. इस सरकार ने हरियाणा को बर्बाद करने का काम किया है. दुष्यंत चौटाला ने घोटालों का भी जिक्र किया.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता

By

Published : Aug 29, 2019, 7:19 AM IST

चरखी दादरी: चुनावी माहौल में नेताओं ने एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है. इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे दुष्यंत चौटाला ने भी हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी में जेजेपी और बसपा गठबंधन सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सवाल किया. दुष्यंत ने कहा कि सीएम आशीर्वाद लेने जा रहे हैं या जनता को आशीर्वाद देने जा रहे हैं.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि हरियाणा तीन बार जला और आपसी भाईचारा खराब हुआ. इस सरकार ने हरियाणा को बर्बाद करने का काम किया है. दुष्यंत चौटाला ने घोटालों का भी जिक्र किया.

दुष्यंत ने कहा कि सरकार की शह पर माइनिंग और ओवरलोडिंग का कई हजार करोड़ का घोटाला हुआ. इसके अलावा किलोमीटर स्कीम, बिजली के मीटर समेत अन्य घोटाले भी जनता से छुपे नहीं है. ऐसा लगता है मानो सरकार ने अपने कार्यकाल में घोटाले करने पर ही ध्यान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details