चरखी दादरी:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी दिनों में हरियाणा में होने वाले पंचायत व निकाय चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे (bjp and jjp alliance in Local body elections) और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड कायम करेंगे. भाजपा के साथ दो साल का कार्यकाल बेहतर रहा और उनके द्वारा की गई बड़ी घोषणाएं धरातल पर लागू की हैं. उन्होंने कहा कि अब तीन साल के बचे कार्यकाल में हरियाणा के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी.
दुष्यंत चौटाला ने दादरी के रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान चौटाला ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान (Former Minister Satpal Sangwan) के साथ संस्कृति मॉडल स्कूल में जलभराव का का निरीक्षण कर पानी निकासी बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए. दुष्यंत ने कहा कि 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाला जेजेपी पार्टी का स्थापना दिवस (JJP foundation day) ऐतिहासिक होगा. जनसरोकार रैली में उमड़ने वाली भीड़ पार्टी का वर्चस्व स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि जनवरी से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. जिसमें बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.