चरखी दादरी: दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी के गांव भागवी व रानीला में जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव की क्रांति लाने के लिए जन चौपाल कार्यक्रमों द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बदलाव के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छे व विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखने वाली पार्टियों से गठबंधन के द्वार खुले रहेंगे. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के विधायकों को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल करके पिट्ठू बना लिए. ये पिट्ठू ही विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाएंगे.