हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किस तरह विरोधी पार्टियों की घेराबंदी करने की तैयारी में दुष्यंत चौटाला, पढ़िए पूरी खबर - संगठन

जेजेपी सांसद दुष्यंत चौटाला ने जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और 10 की 10 लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने का दावा किया.

चरखी-दादरी में दुष्यंत चौटाला का स्वागत

By

Published : Feb 23, 2019, 12:11 AM IST

चरखी-दादरी: लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं और सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं. इसी कड़ी मेंसांसद दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और जिले पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.

जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

पार्टी मजबूती से लड़ेगी चुनाव
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कहा कि पार्टी का विस्तार करने के लिए जिला स्तर पर बैठक की जा रही है. वहीं इस दौरान सांसद दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि 10 की 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

चरखी-दादरी में दुष्यंत चौटाला का स्वागत

नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन
पार्टी को विस्तार देने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला ने तीन सदस्यों की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया. ये कमेटी ये फैसला करेगी कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन करना है और किस आधार पर सीटों का बंटवारा करना है.

संगठन के विस्तार में लगी जेजेपी
फिलहाल अभी जेजेपी अपने संगठन के विस्तार में लगी है. जो 28 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details