हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजनीति के बाद इनेलो की बातों का भी स्तर गिरा-दुष्यंत - BJP

जेजेपी नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी और इनेलो पर निशाना साधा है. दुष्यंत ने कहा कि राजनीति के बाद अब इनेलो की बातों का भी स्तर गिर गया है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश को बांटने वालों को झाड़ू और चप्पल बाहर करेगा.

इनेलो-बीजेपी पर दुष्यंत का वार

By

Published : Apr 15, 2019, 3:30 PM IST

चरखी दादरी: बाढ़ड़ा कस्बे में बने जेजेपी कार्यालय पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी और इनेलो पर सियासी वार किया तो साथ ही लोकसभा चुनाव में जेजेपी-'आप' की जीत का दावा किया.

बीजेपी-इनेलो पर दुष्यंत का वार

राजनीति के बाद इनेलो की बातों का भी गिरा स्तर-दुष्यंत


मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर इनेलो पर हमला बोला. उन्होने कहा कि इनेलो का राजनीतिक स्तर पहले ही गिर चुका था, अब इनेलो की बातों का स्तर भी गिर गया है. इस बार इनेलो की करारी हार होने वाली है.

प्रदेश को बांटने वालों को बाहर करेंगे झाड़ू और चप्पल-दुष्यंत


'आप' के साथ हुए गठबंधन पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि ये गठबंधन मजबूती के साथ विरोधियों के सामने लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि झाड़ू और चप्पल मिलकर प्रदेश को बांटने वाले लोगों को प्रदेश से बाहर करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि 'आप' ने जेजेपी को जींद उपचुनाव के दौरान समर्थन दिया था. गठबंधन का औपचारिक ऐलान अब हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details