फिर भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता! चरखी दादरी: हरियाणा कांग्रेस और कलह का रिश्ता शायद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पार्टी के दिग्गज नेता भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा करते हो, लेकिन हकीकत समय-समय पर सामने आ ही जाती है. दरअसल संगठन की मजबूती को लेकर चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी हंसमुख चौधरी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. एक दूसरे पर चुनाव में विश्वासघात के आरोप लगाए.
इस दौरान कांग्रेस प्रभारी ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की. इसके बावजूद समर्थकों ने अपने नेता के जिंदाबाद व दूसरे नेता के मुर्दाबाद के नारे लगाए. जब बार-बार समझाने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने तो हंसमुख बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. जब उनसे गुटबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कलह की बात नकारते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस संगठन की घोषणा करेगी.
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पूर्व विधायक रणसिंह मान ने एक दूसरे पर विश्वास करने और आगामी लोकसभा और विधानसभा में पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाए, उसका साथ देने की बात कही. इस दौरान साथ देने की गारंटी के लिए कसमें खाने की भी बात हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता रणबीर सिंह महेंद्र और उनके पुत्र अनिरुद्ध चौधरी के समर्थकों ने बीते चुनाव में साथ देने की बात को लेकर सवाल-जवाब किया.
जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थकों ने वहां जमकर हंगामा किया और एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. हालांकि रणबीर सिंह महेंद्र व अनिरुद्ध चौधरी बैठक में नहीं पहुंचे थे. इस बीच पार्टी को एकजुट करने पहुंचे हंसमुख चौधरी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे. जिसके बाद वो बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए.
जब उनसे हंगामे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बैठक के कोई हंगामा नहीं, बल्कि पार्टी के नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी दूसरी मीटिंग में जाना है. इसलिए वो बाहर आए हैं. कांग्रेस प्रभारी हंसमुख चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, बल्कि 2024 मिशन में सब कांग्रेसी एक मंच पर होंगे. कांग्रेसियों ने एक होकर आगामी चुनावों में सरकार बनाने का संकल्प लिया है. बूथ, ब्लॉक व जिला स्तर का संगठन हाईकमान को भेजा हुआ है. संगठन पदाधिकारियों की घोषणा कभी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस में कलह! चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई कहासुनी, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- रोहतक में कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री से भिड़े कांग्रेस नेता, गुड़ गोबर करने तक की दी धमकी, तीखी बहसबाज़ी का वीडियो वायरल