चरखी दादरी: जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में हर हाल में प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू (75 percent reservation in private jobs) होगा. जिन संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है उनको समझाया जा रहा है. जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक पहलु आएगा और आरक्षण लागू होगा. अब जो विपक्षी आरक्षण का मजाक उड़ा रहें हैं, लागू होने के बाद ये देखते रह जाएंगे.
दिग्विजय चौटाला चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत व निकाय चुनावों में जीत के गुर दिए और शहरी क्षेत्र में पार्टी मजबूत करने बारे दिशा-निर्देश दिए. यहां प्रेसवार्ता करते हुए दिग्विजय चौटाला ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ दिखावा करते हैं जबकि जजपा पार्टी धरातल पर कार्य करने मंशा से आगे बढ़ रही है. इनेलो विधायक अभय चौटाला के जजपा का भाजपा में विलय को लेकर सिर्फ भविष्यवाणी की थी. उसी का जवाब देने के लिए इनेलो का जजपा में विलय की भविष्यवाणी की है. अब भविष्यवाणी किसकी सच होगी, आने वाला समय ही बताएगा. क्योंकि राजनीति में कुछ भी संभव है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर