हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले होगा महागठबंधन ! दिग्विजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान - दिग्विजय चौटाला

जननायक जनता पार्टी के नेता और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में महागठबंधन के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने जेजेपी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर भी बड़ा बात कही है.

digvijay chautala

By

Published : Jul 30, 2019, 11:27 PM IST

चरखी दादरी: दिग्विजय चौटाला बाढ़डा में इनसो के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि राजनीति क्रिकेट की तरह है, जिस तरह मैच की आखिरी गेंद तक मैच के रिजल्ट का पता नहीं चल जाता, उसी तरह राजनीति में भी कुछ भी पहले से कहा नहीं जा सकता. हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. गठबंधन होगा या नहीं ये पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को तय करना है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो बीजेपी से मैच फिक्सिंग कर चुकी हैं. जनता के पास आज जेजेपी के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टक्कर लेने का काम सिर्फ और सिर्फ जेजेपी की करेगी. जेजेपी को छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे लोगों पर दिग्विजय ने कहा कि जननायक जनता पार्टी को कोई भी कार्यकर्ता छोड़कर नहीं गया है. जेजेपी वही लोग छोड़कर गए हैं जो एलएलए बनने की चाहत रखते थे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश में तानाशाही अपना रही है. भाजपा सत्ता के नशे में चूर है. वहीं कांग्रेस व इनेलो उससे फिक्सिंग कर रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी या राष्ट्रवाद की बजाए हरियाणा के मुद्दों पर देश में सबसे युवा सीएम के तौर पर दुष्यंत सिंह चौटाला को प्रदेश का सीएम बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details