चरखी दादरी:जेजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सरकार पर खिलाड़ियों के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को खेल से ज्यादा धार्मिक चीजें पसंद हैं.
दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ' खिलाड़ियों की धरती हरियाणा के अंदर खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाला सम्मान समारोह तो दूसरी बार स्थगित कर दिया गया'. उन्होंने कहा कि, 'इस सरकार के पास पैसा भी है और समय भी है गीता महोत्सव को विदेश की धरती में ले जाने का काम करना ये सबित कर देता है कि आज खेल से ज्यादा इस सरकार को धर्मिक चीजे पसंद हैं.' उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी खिलाड़ियों का सम्मान नहीं अपमान करने का काम कर रही है.'