चरखी दादरी: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बदं (Dushyant Chautala statement on teacher transfer) नहीं किया है बल्कि जिन स्कूलों में विद्यार्थी कम और स्टाफ ज्यादा थे उनको साथ लगते स्कूलों में शिफ्ट किया गया है. जिन सरकारी स्कूलों की 5-10 विद्यार्थी और स्टाफ का रेशियो था, उनको समायोजित किया गया है. जो अभिभावक अपने गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएंगे, उन स्कूलों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद देगी. इसके लिए सरकार द्वारा योजना तैयार की गई है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी (Dushyant Chautala in Charkhi Dadri) के गांव बास रानीला में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित शहीद भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने ध्वजारोहरण करते हुए शहीद भूपेंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. दुष्यंत ने कहा कि शहीद भूपेंद्र सिंह के नाम से गांव में लाइब्रेरी व कम्यूनिटी सेंटर बनाया जाएगा, जो आज तक नहीं हुआ. गठबंधन सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीर शहीदों के नाम पर सरकारी स्कूलों का नामकरण करने का काम किया है.