हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, चरखी दादरी में एक मरीज की हुई मौत

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में डेंगू के मामले (Dengue Case Increase In Charkhi Dadri) बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक 172 केस पॉजिटीव आ चुके हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मौत के केस मामले में अंडर रिव्यू बताते हुए हेड क्वार्टर को सूचना भेजी गई है.

172 Case Of Dengue in Dadri
अब तक 172 डेंगू के केस आ चुके हैं.

By

Published : Oct 29, 2021, 3:36 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी जिले में डेंगू के मामले (Dengue Case Increase In Charkhi Dadri) बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक 172 केस पॉजिटीव आ चुके हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मौत के केस मामले में अंडर रिव्यू बताते हुए हेड क्वार्टर को सूचना भेजी गई है. विभाग द्वारा 86 स्पेशल टीमों का गठन करते हुए फील्ड में उतारी जा चुकी हैं और सिविल अस्पताल में (Special Dengue Ward In Civil Hospital) स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा स्पेशल टास्क फोर्स घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. इस दौरान विभाग द्वारा 978 लोगों को नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी गई हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किए थे. साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया था. बावजूद इसके डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस मौसम में होने वाली बारिश और ठंड की शुरूआत के कारण मच्छरों की संख्या में इजाफा होने के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना लाजिमी है. जिले में पिछले साल की अपेक्षा अभी तक डेंगू के पॉजिटिव केस बढ़े हैं. बता दें कि पिछले साल दादरी जिला में 138 डेंगू के पॉजिटिव केस मिले थे. वहीं अब तक 172 डेंगू के केस आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सिटी कांउसिल को प्वाइंट लिस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दिनों नगर परिषद को जलभराव की 51 प्वाइंटों को चिन्हित करते हुए लिस्टके साथ लेटर लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अगर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं हुए तो डेंगू केसों में बढौतरी होनी लाजमी है. बावजूद इसके सिटी कांउसिल द्वारा कोई ठोस प्रबंध नहीं हुए. ऐसे में डेंगू केसों में बढौतरी हो सकती है. नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि जिले में अभी तक 172 मरीज डेंगू पॉजिटीव पाए गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिस बारे मुख्यालय को अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है वहां डेंगू के केस बढने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :दादरी में डेंगू ने पसारे पैर, 19 पॉजिटिव केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details