चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी जिले में डेंगू के मामले (Dengue Case Increase In Charkhi Dadri) बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक 172 केस पॉजिटीव आ चुके हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मौत के केस मामले में अंडर रिव्यू बताते हुए हेड क्वार्टर को सूचना भेजी गई है. विभाग द्वारा 86 स्पेशल टीमों का गठन करते हुए फील्ड में उतारी जा चुकी हैं और सिविल अस्पताल में (Special Dengue Ward In Civil Hospital) स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा स्पेशल टास्क फोर्स घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. इस दौरान विभाग द्वारा 978 लोगों को नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी गई हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किए थे. साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया था. बावजूद इसके डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस मौसम में होने वाली बारिश और ठंड की शुरूआत के कारण मच्छरों की संख्या में इजाफा होने के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना लाजिमी है. जिले में पिछले साल की अपेक्षा अभी तक डेंगू के पॉजिटिव केस बढ़े हैं. बता दें कि पिछले साल दादरी जिला में 138 डेंगू के पॉजिटिव केस मिले थे. वहीं अब तक 172 डेंगू के केस आ चुके हैं.