चरखी दादरी: गांव रूदड़ोल में बीती रात दिल्ली पुलिस के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक पुलिसकर्मी शनिवार शाम को ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा था. देर रात मां खाना देने गई तो फंदे पर लटका मिला.
पुलिस द्वारा शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. वहीं सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौका निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिसकर्मी मुकेश ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि गांव रूदड़ोल निवासी 26 वर्षीय संकेत कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही तैनात था. शनिवार शाम को ही वो अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर गांव रूदड़ोल स्थित अपने घर आया था. घर पहुंचते ही संकेत अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया. देर शाम जब उसकी मां उसे खाने के लिए बुलाने गई तो वो अपने कमरे में फोन पर बात कर रहा था. जिस पर उसकी मां वापस आ गई.