हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर आरोप, 'झूठ व लूट की नीयत से हुआ जेजेपी-बीजेपी गठबंधन' - deependra hooda charkhi dadri

दीपेंद्र हुड्डा दादरी में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लूट व खसौट पर आधारित है.

deependra hooda comment on jjp and bjp govt
deependra hooda comment on jjp and bjp govt

By

Published : Feb 24, 2020, 1:21 PM IST

चरखी दादरी: पूर्व सांसद व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन की सरकार पर हरियाणा की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां बेरोजगारी बढ़ी है वहीं निवेश भी घटा है. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी में कांग्रेसी नेता जगदीप कालू फौगाट के निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे.

'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लूट व खसोट पर आधारित है'

इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जेजेपी भाजपा का एजेंट है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही प्रदेश को लूटने की योजना बन चुकी थी. इसी कारण जजपा ने भाजपा का एजेंट बनकर चुनाव लड़ा और गठबंधन से सरकार बनाई. सरकार का गठबंधन सिर्फ झूठ व लूट की नीयत से बना है. इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लूट व खसौट पर आधारित है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन

'गठबंधन सरकार पैसा लूटने की योजना बना रही है'

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा खनन व ओवरलोडिंग का घोटाला चल रहा है, स्वयं सरकार के मंत्रियों ने भी ये माना है. परिवहन मंत्री ने सीएम को पत्र लिखा तो स्थिति भी स्पष्ट हो गई है. गठबंधन की सरकार शुरू से ही पैसा लूटने की योजनाएं बना रही है. खट्टर सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं निवेश घटने से विकास रुका है.

'सरकार युवाओं को नशे में धकेल रही है'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अपने साढ़े 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश के लिए कोई भी बड़ी परियोजनाएं नहीं ला पाई. दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार की आबकारी नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये नीति सिर्फ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई है. नई आबकारी नीति से युवाओं को खेल की बजाए नशे की ओर धकेलने की योजना सरकार ने बना दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details