चरखी दादरी: पूर्व सांसद व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन की सरकार पर हरियाणा की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां बेरोजगारी बढ़ी है वहीं निवेश भी घटा है. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी में कांग्रेसी नेता जगदीप कालू फौगाट के निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे.
'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लूट व खसोट पर आधारित है'
इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जेजेपी भाजपा का एजेंट है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही प्रदेश को लूटने की योजना बन चुकी थी. इसी कारण जजपा ने भाजपा का एजेंट बनकर चुनाव लड़ा और गठबंधन से सरकार बनाई. सरकार का गठबंधन सिर्फ झूठ व लूट की नीयत से बना है. इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लूट व खसौट पर आधारित है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन