हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी: डीसी ने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर कोरोना को लेकर जांचे प्रबंधन - charkhi dadri bus stand

डीसी श्यामलाल पुनिया अचानक बस स्टैंड पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी अनुसार सुविधाएं जांची. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार संयम से काम लें.

DC surprise inspection of bus stand in charkhi dadri
DC surprise inspection of bus stand in charkhi dadri

By

Published : Mar 20, 2020, 6:58 PM IST

चरखी दादरी: कोरोना वायरस को लेकर लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रही है. इसी कड़ी में डीसी श्यामलाल पुनिया ने दादरी के बस स्टैंड व वर्कशॉप परिसर का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने बसों की वाशिंग, उनका संचालन व कोरोना को लेकर दी गई हिदायतों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की ढील ना बरती जाए.

डीसी श्यामलाल पुनिया अचानक बस स्टैंड पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी अनुसार सुविधाएं जांची. साथ ही बसों की वाशिंग, बस स्टैंड परिसर की सफाई, कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाने सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.

डीसी ने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर कोरोना को लेकर जांचे प्रबंधन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए किए कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की ढील ना बरती जाए. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी दें और एडवाइजरी अनुसार ही कार्य करें.

बसों का संचालन भी बाहरी प्रदेशों की बजाए नजदीकी शहरों तक ही रखें. डीसी श्यामलाल पुनिया ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी अनुसार ही बस स्टैंड व वर्कशॉप परिसर का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार संयम से काम लें और कोरोना को लेकर भय की बजाए बचाव के लिए एतिहायात तौर पर निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details