चरखी दादरी: दतौली गांव के लोग पिछले 3 दशक से पेयजल संकट से परेशान हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का फैसला किया है. ग्रामीणों ने पंचायत करके ये फैसला किया है. पंचायत की अध्यक्षता सरपंच दयानंद ने की. बैठक में फैसला किया गया है कि मतदान के दिन कोई भी ग्रामीण मतदान नहीं करेगा.
ग्रामीणों का आरोप
पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने हमेशा से हमारी उपेक्षा की है. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2019 में वोट ना करने का फैसला किया है. पंचायत में सभी की सहमति से फैसला किया गया कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता बूथ पर नहीं जाएगा. इस गांव में प्रशासन ने दो बूथ बनाए हैं.
'नेताओं को नहीं घुसने देगें गांव के अंदर'
गांव के लोगों ने पंचायत में फैसला किया कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होता है, तब तक वो किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने देंगे. अतर सिंह नंबरदार और पंच सोमबीर सिंह ने बताया कि पानी के लिए गांव के लोगों को दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है. पेयजल को लेकर नागरिकों के साथ-साथ पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है.