हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस गांव के लोग करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, ये है वजह - charkhi dadri village election boycott

चरखी दादरी के दातौली गांव में हरियाणा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि यहां लोगों को आज भी पीने के पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. यहां पेयजल की समस्या पिछले तीन दशकों से बनी हुई है.

पेयजल की कमी से नाराज ग्रामीण

By

Published : Sep 11, 2019, 2:25 PM IST

चरखी दादरी:'पानी नहीं तो वोट नहीं' ये कहना है चरखी दादरी जिले के दातौली गांव के लोगों का. दातौली गांव में हरियाणा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है.

पिछले तीन दशकों है समस्या

इस गांव के लोग पिछले तीन दशकों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसका समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन अब इस गांव के लोगों ने मन बना लिया है कि अगर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

तीन दशकों से पेयजल की कमी से जूझ रहे लोगों ने लिया यह फैसला, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़े- हिसार में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया तानाशाही करने का आरोप

मुख्यमंत्री दे चुके हैं आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन भी दे चुके हैं. इसके बाद भी लोगों का कहना है कि समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि पेयजल समस्या के निदान के लिए सतनाली फीडर से पेयजल लाइन को जोड़ा जाए, ताकि पेयजल समस्या का ठीक तरीके से निदान हो सके.

'आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे'

पंचायत की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन केदार सिंह ने बताया कि उनके गांव की पेयजल समस्या बेहद गंभीर है. ग्रामीणों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने परेशान होकर विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है. गांव की पंचायत द्वारा लिए निर्णय के इस संबंध में डीसी को मांग पत्र सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details