हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी की झुग्गियों में रहता है हरियाणा का 'प्रभु देवा', डांस देखकर रह जाएंगे हैरान

झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले राहुल को डांस का इतना जुनून चढ़ा है कि वो दिन-रात जब भी समय मिले, डांस की प्रेक्टिस करता है. राहुल का कहना है कि डांस सीखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, लेकिन उसके पास ना तो कोई गुरु है और ना ही कोई संसाधन.

dancer rahul living in slum area of charkhi dadri
dancer rahul living in slum area of charkhi dadri

By

Published : Jul 18, 2020, 10:52 PM IST

चरखी दादरी:कहते हैं किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके सपने साकार होते हैं. एक ऐसा ही सपना संजोए बैठा है दादरी की झुग्गियों में रहने वाला राहुल. राहुल का सपना है कि वो भी एक बेहतरीन डांसर बने और डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेकर साबित कर दे कि कोई भी काम लगन से किया जाए तो वो पूरा हो सकता है.

दरअसल, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले राहुल को डांस का इतना जूनून चढ़ा है कि वो दिन-रात जब भी समय मिले, डांस की प्रेक्टिस करता रहता है. मां-बाप का सिर से साया उठने के बाद छोटे भाई-बहनों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए दिनभर गलियों में घूमकर कबाड़ इकट्ठा करता है.

दादरी की झुग्गियों में रहता है हरियाणा का प्रभु देवा, देखें वीडियो

घर पहुंचकर भाई-बहनों को खाना खिलाकर एकांत में मोबाइल से डांस की प्रेक्टिस करता है. डांस इंडिया डांस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए मन में सपना संजोए है. आसपास के लोग राहुल के डांस की प्रतिभा को देखते हुए उसे 'माइकल जैक्सन' के नाम से भी पुकारते हैं.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन पढ़ाई बढ़ा रही बच्चों में तनाव, माता-पिता ऐसे रखें ध्यान

17 वर्षीय राहुल का कहना है कि जब उसके माता-पिता जिंदा थे तब उन्हें कमाने की कोई चिंता नहीं थी और उस समय वो टच फोन के द्वारा प्रभु देवा डांसर की क्लिप निकालकर अकसर डांस देखा करता था. उसी समस मन में डांसर बनने का जुनून शुरू हुआ, लेकिन माता-पिता की मौत के बाद उसका सपना चकनाचूर हो गया. छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी कंधो पर आ गई. ऐसे में परिवार का पेट भरने के लिए कबाड़ी का काम शुरू कर दिया और दिनभर फेरी करते हुए 200 से 300 रुपये की कमाई हो जाती है.

राहुल का कहना है कि डांस सीखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, लेकिन उसके पास ना तो कोई गुरु है और ना ही कोई संसाधन. उसने सिर्फ मोबाइल के द्वारा ही डांस सीखा है. वो डांसिंग स्टार प्रभु देवा की तरह बनना चाहता है. झुग्गी झोपड़ियों में ही राहुल अपने डांस की प्रेक्टिस करता है. गौरव ने बताया कि अगर उसे डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में चांस मिल जाता है तो वो क्षेत्र का नाम रोशन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details