हरियाणा

haryana

जींद में बर्खास्त बिजली कर्मचारी के समर्थन में आए दादरी के कर्मचारी

By

Published : Oct 27, 2020, 5:12 PM IST

जींद में निकाले गए बिजली कर्मचारियों के समर्थन में दादरी में बिजली कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि यदि कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया तो वे सभी सर्कलों को बंद कर देंगे.

dadri Power worker protest in support of jind sacked power workers
dadri Power worker protest in support of jind sacked power workers

चरखी दादरी: जिले में बिजली कर्मचारियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पिछले दिनों जींद में बिजली निगम के पांच बिजली कर्मियों को सस्पेंड करने और पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के विरोध में बिजली कर्मचारी एकजुट हुए हैं.

बिलजी कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर सस्पेंड कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया तो सभी सर्कलों को बंद कर देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए बड़ा फैसला लेकर ब्लैक डाउन घोषित कर सकते हैं.

जींद में बर्खास्त बिजली कर्मचारी के समर्थन में आए दादरी के कर्मचारी, देखें वीडियो

एचएसईबी वर्कर यूनियन की केंद्रीय कमेटी के सचिव राजकुमार सांगवान अध्यक्षता में कर्मचारियों ने दादरी के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया.

इसमें पांच बिजली कर्मियों को सस्पेंड करने और पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने पर विरोध जताया गया. कर्मचारियों ने कहा कि जींद के कर्मचारी बहुत ही मेहनती और ईमानदार है. कुछ अधिकारी जो नाजायज तरीके से मोटी कमाई कर रहे थे. उनको भ्रष्टाचार पर अंकुश रास नहीं आ रहा था. इसलिए वो शुरू से ही तरह तरह की लॉबिग करके सुधार की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों पर जबरदस्ती थोपे हैं नए कृषि कानून- निर्मल सिंह

कर्मचारी नेता राजकुमार सांगवान ने निगम मैनेजमेंट को चेताते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जींद सर्कल के कर्मचारियों को प्रताड़ित करना छोड़ दे वरना यूनियन प्रदेश के चारों बिजली सर्कल को बंद कर देंगे. अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो केंद्रीय कमेटी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी, जिसमें ब्लैक डाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details