चरखी दादरी: नये साल 2024 से चरखी दादरी पुलिस ने जिले को नशामुक्त करने की मुहिम शुरू कर दी है. एसपी निकिता गहलोत ने गांव चांदवास में पुलिस टीम और ग्रामीण युवाओं की टीम के बीच मित्रता वॉलीबाल प्रतियोगिता के दौरान ये बात कही. उन्होंने कहा कि नये साल में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जायेगी.
स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) प्रतियोगिता के दौरान हुए तीन राउंड के मुकाबले में ग्रामीणों की टीम विजेता रही. विजेताओं को एसपी नितिका गहलोत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से एक नई मुहिम की शुरूआत की गई है. जिसके तहत पुलिस विभाग में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) द्वारा सुबह और शाम के समय युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
मुहिम के प्रथम चरण में पुलिस चरखी दादरी के 18 गांव और दादरी शहर के चार वार्ड शामिल किए गए हैं. इन गांवों और वार्डों में एसपीओ सुबह-शाम युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल करके नशे से दूर रख रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. युवाओं को ये संदेश दिया जा रहा है कि किस तरह नशा आम लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है.