चरखी दादरी: सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियों में कुछ लोग एक ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़ित रोहतक पीजीआई में एडमिट है. वहीं घायल के परिवार वालों ने ग्रीमीणों के साथ मिलकर दादरी-लोहारू रोड पर जाम लगा (dadri loharu road jam in charkhi dadri) दिया.
परिवार वालों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. रोड जाम होने की सूचवना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया है कि सोमवार शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया है. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो फिर से रोड जाम कर देंगे.
जाम के कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी. वहीं घायल के परिवार के सदस्य मोनू, रामनिवास और लीला राम का आरोप है कि हमलावरों द्वारा उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. जबकि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. पहले तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की. अब आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं जाम की सूचना पर सदर पुलिस थाना प्रभारी राम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.