चरखी दादरी: करीब 2 महीने पहले प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को गोली मारने के आरोपी के एनकाउंटर मामले में परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं. धरना दे रहे लोग पुलिस पर 10 लाख रुपए लेने का आरोप लगाने के साथ ही एफआईआर दर्ज करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी मामले में मंगलवार को रात भर लघु सचिवालय में लोग धरने पर बैठे रहे. बुधवार को सुबह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और धरना दे रहे लोगों को जबरदस्ती उठा दिया.
पुलिस ने जबरदस्ती उठाया- धरनारत लोगों को हटाने के दौरान पुलिस के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. महिलाओं ने पुलिस पर जबरदस्ती कपड़े फाड़ने के भी आरोप लगाए. पुलिस ने पहले तो उठा दिया लेकिन बाद में लोग फिर से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गये. पीड़ित परिवार और गांव वालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई होने तक आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
मामला क्या है- करीब दो महीने चरखी दादरी जिले के गांव ऊण के रहने वाले एक युवक ने रोहतक के गांव पिलाना की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. प्रेम विवाह से नाराज होकर युवती के परिजनों ने दोनों को गोली मार दी थी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. प्रेमी युगल को गोली मारने के आरोप में सीआईए पुलिस ने लड़की के पिता सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि एनकाउंटर के दौरान तीनों की गिरफ्तारी हुई है, इस एनकाउंटर में एक आरोपी सोनू के पैर में गोली लगी थी.
पुलिस पर 10 लाख लेने का आरोप- आरोपी पक्ष के लोगों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया और दो दिन पहले एसपी को शिकायत पत्र सौंपते हुए पुलिस पर 10 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए थे. उन्होंने फर्जी एनकाउंटर में एफआईआर दर्ज करने सहित ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था. बुधवार को धरनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंचा और लोगों को उठा दिया गया.