हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LED लाइट्स से जगमगाएगा दादरी शहर, नगर परिषद ने जारी किया 80 लाख रुपये का बजट

दादरी के फोरलेन और चौराहों को जगमगाने के लिए लगी लाइटों को हटाकर, उनके स्थान पर नगर परिषद द्वारा कम वोल्टेज की एलईडी लाइटें लगवाई जाएंगी. हाई वोल्टेज लाइटों को बदलने से बिजली बिल में काफी हद तक बचत होने की संभावना है. नगर परिषद की ओर से करीब 80 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है. आगामी एक महीने में ये काम पूरा कर लिया जाएगा.

Dadri city will illuminate with LED lights
Dadri city will illuminate with LED lights

By

Published : Jan 22, 2020, 4:07 PM IST

चरखी दादरी:नगर परिषद द्वारा दादरी शहर के विभिन्न चौक, चौराहों पर 250, 400 और 800 वाट की लाइटें लगाई हुई हैं, जिनका बिजली का खर्च काफी महंगा पड़ता है. बिजली बिल के खर्च को ध्यान में रखते हुए अब नगर परिषद उनके स्थान पर 90 और 100 वाट की एलईडी लाइटें लगाने जा रहा है. इसको लेकर नगर परिषद ने बजट भी जारी कर दिया है. इससे एक ओर शहर के चौक, चौराहों पर रोशनी अधिक होगी, वहीं बिजली खपत में भी कमी आएगी. फोरलेन पर लगी लाइटों को बदलने के बाद अन्य स्थानों पर लगी हाई वोल्टेज लाइटों को भी बदला जाएगा.

फोरलेन पर लगी हैं 650 लाइटें

दादरी के रोहतक रोड रेलवे फाटक से भगवान परशुराम चौक, परशुराम चौक से सरदार झाडू सिंह चौक, कबाड़ी मार्केट से भगवान वाल्मीकि द्वार, स्टेडियम रोड, भगवान परशुराम चौक से लोहारू चौक, ढाणी फाटक आरओबी से महेंद्रगढ चौक तक नगर परिषद ने 250 वाट की 650 लाइटें लगी हैं. नगर परिषद की ओर से अब 250 वाट की जगह पर 90 वाट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी.

LED लाइट्स से जगमगाएगा दादरी शहर, देखें वीडियो

बदली जाएंगी 150 हाईमास्क लाइटें

दादरी नगर परिषद ने शहर के हीरा चौक, सरदार झाडू सिंह चौक, लाला लाजपत राय चौक, समसपुर टी प्वाइंट, मेजबान चौक, रोज गार्डन, रावलधी बाईपास इत्यादि स्थानों पर 400 वाट की 150 से अधिक हाईमास्क लाइटें लगी हुई हैं. अब इनके स्थान पर 100 वाट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी.

प्रतिदिन 224.9 किलोवाट खर्च

दादरी नगर परिषद के एलआई बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में फिलहाल 250 वाट की 650 लाइटें प्रतिदिन 10 घंटे जलने से 162.5 किलोवाट और 400 वाट की 156 लाइटें जलने से 62.4 वाट बिजली खर्च हो रही है. ऐसे में नगर परिषद फोरलेन और हाईमास्क लाइटों पर प्रतिदिन 224.9 किलोवाट बिजली खर्च कर रहा है.

हर रोज बचेगी 150.8 किलोवाट बिजली

फोरलेन, चौक और चौराहों पर एलईडी लाइटें लगने से प्रतिदिन 150.8 किलोवाट की बचत होगी. दादरी नगर परिषद की योजना अनुसार शहर में 650 लाइटें 90 वाट और 156 लाइटें 100 वाट की लगने के बाद नगर परिषद को प्रतिदिन 150.8 किलोवाट बिजली की बचत होगी. एलईडी बल्ब लगने से रोशनी भी अधिक होगी. वहीं बिजली की बचत भी होगी.

ये भी पढ़ें:- जींद: VIP गाड़ी की आड़ में टोल क्रॉस करने की कोशिश, पैसे मांगने पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट

प्रतिमाह बचेंगे लाखों रुपये

दादरी नगर परिषद द्वारा हर रोज एलईडी बल्ब जलाने से प्रतिदिन 1500 यूनिट खर्च होगी. एलईडी बल्ब लगने के बाद नगर परिषद को प्रतिमाह लगभग 3 लाख 30 हजार 750 रुपये की प्रति माह बचत होगी.

एक महीने में काम पूरा

दादरी नगर परिषद के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि दादरी शहर में एलईडी लाइटें लगाने के लिए करीब 80 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है. परिषद द्वारा एलईडी लाइटें लगाने का कार्य एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा. शहर में एलईडी बल्ब लगाने के बाद बिजली की बचत होगी, वहीं नगर परिषद को भी लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details