हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा - चरखी दादरी तेज अंधड़ से फसल बर्बाद

बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण चरखी दादरी के कई इलाकों में खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.

crop ruined by heavy rain and storm in charkhi dadri, farmers asked for compensation
हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

By

Published : Aug 12, 2021, 2:17 PM IST

चरखी दादरी:पिछले दिनों में हुई बारिश व बीती रात आए तेज अंधड़ के चलते चरखी दादरी जिले के कई इलाके में खरीफ की कपास व बाजरा की फसल बर्बाद (crop ruined by rain) हो गई. फसलें बर्बाद होने के चलते किसान नेता राजू मान की अगुवाई में किसानों ने रोष प्रदर्शन (farmer protest) किया और सरकार से प्रभावित इलाकों में स्पेशल गिरदावरी करने व उचित मुआवजा (compensation) दिलाने की मांग की है.

बता दें कि दो दिन पहले ही इलाके में लगातार बारिश हुई थी और बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.

हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

ये भी पढ़ें-मंगलवार को आई बारिश से में हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. अभी तक कोई अधिकारी उनकी बर्बाद फसलों को देखने नहीं पहुंचा है. सभी प्रभावित किसानों को कपास का प्रति एकड़ 40 हजार रुपये और बाजरे की नष्ट फसल का 30 हजार रुपए मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि सरकार को अविलंब स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी करने चाहिए. किसानों ने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में लगभग 1 हजार एकड़ फसल जलमग्न, किसान कर रहे ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details