चरखी दादरी : हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि हरियाणा में गौशालाओं को सोलर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. भविष्य में गौशालाओं में पानी उपलब्ध करवाने के लिए अनुदान पर सोलर पंप दिए जाएंगे.
सोलर ऊर्जा से गौशालाओं को मिलेगी बिजली: भानीराम मंगला - सोलर उर्जा से बिजली मिलेगी
अब गौशाला को जमीन देने पर रजिस्ट्री के दौरान एक प्रतिशत ही स्टांप ड्यूटी देना होगा. इसके अलावा सरकार ने गौ मूत्र या गोबर से बनने वाले प्रोडेक्ट की मशीनों पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.
गौशालाओं को मिलेगी बिजली
वितरित किए 11 लाख रुपये के चेक
भानीराम मंगला शनिवार को रेस्ट हाऊस में जिले की गौशालाओं के प्रबंधकों को 11 लाख रुपए के चेक वितरित किए. मंगला ने कहा कि गौशालाओं के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं. अब गौशाला को जमीन देने पर रजिस्ट्री के दौरान एक प्रतिशत ही स्टांप ड्यूटी देना होगा. इसके अलावा सरकार की ओर से गौ मूत्र या गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट की मशीनों पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.