चरखी दादरी:कोरोना संक्रमित डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में एक दर्जन फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हैं (charkhi dadri corona positive doctors) और अस्पताल में स्वयं के साथ-साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दूसरे डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा भी नहीं होगा और डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी.
बता दें कि जनवरी महीने की शुरूआत से ही जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 291 तक पहुंच गई है और अब तक 139 मरीजों की मौत हुई है. एक तरफ जिले में कोरोना सक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline corona positive in Charkhi dadri) खुद संक्रमित हैं.