चरखी दादरी: बढ़ते कोरोना संक्रमण और सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ना तो मरीजों को अस्पताल में बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. ये सब मिल भी जाए तो मरीजों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा.
चरखी दादरी के एमएलआर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड अस्तपाल बनाया गया है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. अब एक कोरोना मरीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इस अस्पताल प्रशासन के दावों की पोल खोली है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मरीज ने लगाई मदद की गुहार ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी में पानी मांगते-मांगते कोरोना मरीज ने तोड़ दिया दम, विचलित कर सकता है VIDEO
वीडियो में महिला दावा कर रही है कि अस्तपाल में लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल में 12 घंटों से लाइट नहीं है. जिसकी वजह से हालत खराब हो रही है. यहां मरीजों की सही ढंग से देखभाल भी नहीं की जा रही है. वीडियो में महिला मरीज ने मदद की गुहार लगाई है. वहीं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गौरव भारद्वाज का कहना है कि अस्पताल में पुख्ता प्रबंध हैं. अगर कोई दिक्कत है तो बताएं, तुरंत ठीक करवाएंगे.