चरखी दादरी:पड़ोसी जिले में दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद दादरी जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने प्रदेश के गृह सचिव को पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस में कार्यरत दादरी जिला के जवानों की सूची मांगी है. सूची मिलते ही प्रशासन ऐसे जवानों का कोरोना टेस्ट कराएगा.
पड़ोसी जिला की सब्जी मंडी के एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब ओर ज्यादा एहतिहात बरती जा रही है. जिला के लोगों को भी बहुत ज्यादा सचेत रहते हुए अपने घरों में ही रहने की जरूरत है. दादरी जिला प्रशासन पहले दिन से ही पूरी तरह सचेत है और लॉकडाउन शुरू होते ही प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए ऐसी व्यवस्था कर दी थी कि जिला में विभिन्न स्थानों पर कम से कम भीड़ हो.
अभी तक जिले के लोगों के सहयोग से प्रशासन काफी हद तक अपने प्रयासों में सफल रहा है. इसी के कारण जिला में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं है. प्रशासन लगातार संदिग्धों की जाकर जांच कर रहा है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि...