चरखी दादरी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र में पीड़ित परिवार को मिलने से रोकने के मामले का असर हरियाणा में भी देखने को मिला रहा है. हरियाणा के चरखी दादरी में कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री रहे सतपाल सांगवान की अगुवाई में रोष प्रदर्शन करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. गुस्साए कांग्रेसियों ने कहा कि प्रियंका गांधी को जिस तरह से पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया, वो यूपी सरकार की तानाशाही और विफलता को उजगार करता है.
कांग्रेसियों ने यूपी के सीएम का फूंका पुतला, तानाशाही का लगाया आरोप - yogi
यूपी के सोनभद्र में हुए 'नरसंहार' मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रोकने का मामले ने हरियाणा में भी तूल पकड़ लिया है. चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया.
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि यूपी के सोनभद्र में हुए 'नरसंहार' के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थी, जो उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन यूपी सरकार की ओर से बिना किसी कारण प्रियंका गांधी को रोकना लोकतंत्र के खिलाफ है. जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है. सांगवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के इस तानाशाही रैवये से डरने वाला नहीं है और हम डटकर इसका सामना करेंगे. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.