हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर मार्च - कृषि कानून कांग्रेस प्रदर्शन चरखी दादरी

चरखी दादरी में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इन कानूनों को जल्द वापस नहीं लेती है तो वो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

congress tractor march against agricultural law in charkhi dadri
चरखी दादरी में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर जताया रोष

By

Published : Oct 2, 2020, 3:37 PM IST

चरखी दादरी: कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस भी समर्थन दे रही है. शुक्रवार को कृषि बिलों के खिलाफ पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, प्रदेश सचिव अजीत फोगाट व कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोहतक-दिल्ली बाईपास से ट्रैक्टरों पर बैठकर रोष मार्च निकाला.

कांग्रेसी नेता प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रासीवासिया धर्मशाला पहुंचे और महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया और अल्टीमेटम दिया कि यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया. तो कांग्रेस पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी.

चरखी दादरी में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर जताया रोष

कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत फोगाट ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं है. बीजेपी ने कृषि कानूनों को लोकसभा और राज्यसभा में पास कराकर किसानों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों का कांग्रेस हमेशा विरोध करते रहेगी और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेती. तब तक कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करती रहेगी.

वहीं कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान ने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित ये कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं. इसलिए वो हमेशा इसका विरोध करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इन कानूनों को जल्द ही वापस नहीं लेती. तो कांग्रेस पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details