हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, बर्खास्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

चरखी दादरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Khattar controversial statement) के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने सीएम की बर्खास्तगी की की मांग की.

Congress protested Charkhi dadri
Congress protested Charkhi dadri

By

Published : Oct 4, 2021, 2:08 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Khattar controversial statement) के विवादित बयान के खिलाफ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि हम आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश करने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अत्याचार को अंग्रेजी हुकुमत से भी बड़ा बताया

दरअसल चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया. सीएम के कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, बर्खास्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- सीएम के बयान पर चढूनी का पलटवार, कहा- 'एक लट्ठ आप ले आओ, एक मैं ले आता हूं'

मुख्यमंत्री के इस बयान का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा सीएम के इस्तीफे की मांग कर चुकी हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इसे अलोकतांत्रिक बताया है. बता दें कि हरियाणा कांग्रेस कल प्रदेशभर में लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना और सीएम के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details