चरखी दादरी:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा दादरी में दिवंगत पूर्व राज्यपाल व पहली महिला सांसद चंद्रावती के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंची. उन्होंने चंद्रावती के परिजनों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शोक पत्र भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रवती के निधन को देश व प्रदेश के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी क्षति पहुंची है. वे हरियाणा में महिलाओं की प्रेरणा श्रोत रही हैं.
शैलजा ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लव-जिहाद जैसे कानून बनाने का प्रोपगेंडा किया जा रहा है. इस सरकर ने प्रदेश में किसान-मजदूर की हालत बद से बदतर कर दिया है.
कुमारी शैलजा ने कहा कि बाजरा व कपास की एमएसपी रेट पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन वाले किसानों को फिर से परेशानी हो रही हैं. किसानों पर रोज नए नियम थोपे जा रहे हैं. ऐसी जनविरोधी सरकार की नीतियों का बरौदा की जनता ने आइना दिखाया है. क्योंकि जनता ने जिस भरोसे से बीजेपी व जेजेपी को सत्ता दी, उसका उलट हो रहा है. जनता के साथ ही छल किया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि हरियाणा में ना शासन दिया और ना ही प्रशासन, सिर्फ कुशासन ही कुशासन है.