चरखी दादरी: पूरे देश में JEE और NEET परीक्षा रद्द करवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा के भी सभी जिलों में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. चरखी दादी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं रोष प्रकट किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की.
बता दें कि चरखी दादरी में कांग्रेस ने ये सांकेतिक धरना दिया है. पूर्व प्रदेश सचिव अजीत फोगाट ने कहा यदि केंद्र सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अजीत फोगाट ने बताया कि एनएसयूआई इस परीक्षा को स्थगित करवाने और छात्रों को हक में आवाज उठाने के लिए इस समय भूख हड़ताल पर बैठी हुई है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में JEE और NEET परीक्षा करवाना खतरे से कम नहीं है. उन्होंने कहा का पूरे देश में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवा भी बंद है, जिसके चलते लाखों छात्र इस परीक्षा को देने कैसे सैकड़ों किलोमीटर यात्रा करेंगे.