हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: JEE-NEET परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने खोला मोर्चा - जेईई नीट परीक्षा रद्द मांग दादरी

JEE-NEET परीक्षा रद्द करवाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व प्रदेश सचिव अजीत फोगाट ने कहा है कि यदि सरकार ने परीक्षा को स्थगित नहीं किया तो छात्रों के हक में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Congress party protest in Charkhi Dadri for cancel JEE-NEET exam
Congress party protest in Charkhi Dadri for cancel JEE-NEET exam

By

Published : Aug 28, 2020, 2:30 PM IST

चरखी दादरी: पूरे देश में JEE और NEET परीक्षा रद्द करवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा के भी सभी जिलों में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. चरखी दादी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं रोष प्रकट किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की.

बता दें कि चरखी दादरी में कांग्रेस ने ये सांकेतिक धरना दिया है. पूर्व प्रदेश सचिव अजीत फोगाट ने कहा यदि केंद्र सरकार ने इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अजीत फोगाट ने बताया कि एनएसयूआई इस परीक्षा को स्थगित करवाने और छात्रों को हक में आवाज उठाने के लिए इस समय भूख हड़ताल पर बैठी हुई है.

JEE-NEET परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में JEE और NEET परीक्षा करवाना खतरे से कम नहीं है. उन्होंने कहा का पूरे देश में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवा भी बंद है, जिसके चलते लाखों छात्र इस परीक्षा को देने कैसे सैकड़ों किलोमीटर यात्रा करेंगे.

ये भी पढ़ें- कई सार्वजनिक संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू

गौरतलब है कि इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. हुड्डा ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार द्वारा JEE और NEET परीक्षा करवाना एकदम हैरान और परेशान करने वाला फैसला है.

रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए सरकार से पूछा था कि JEE-NEET परीक्षाओं में 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में क्यों डाल रही है. जिद्दी मोदी सरकार उनकी शिकायतों को सुनने, उन पर विचार करने और सभी के लिए स्वीकार्य समाधान खोजने से इनकार क्यों कर रही है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details